Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:56 AM IST
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के सबसे युवा डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारों की माने तो विरल आचार्य ने अपने निर्धारित कार्यकाल से छह महीने पहले इस्तीफा दे दिया है। विरल आचार्य को तीन साल के कार्यकाल के लिए २३ जनवरी २०१७ को आरबीआई में शामिल किया गया था।
हालांकि, अभी उनके इस्तीफे के पीछे की वजहों का पता नहीं लग पाया है।उर्जित पटेल को आरबीआई का गवर्नर बनाए जाने के बाद दिसंबर २०१६ में आचार्य को बैंक में डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त किया गया था।
आपको बता दें कि इससे पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिसंबर में निजी कारण बताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को गवर्नर नियुक्त किया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरबीआई के एक अन्य गवर्नर एनएस विश्वनाथन का जुलाई महीने के पहले सप्ताह में कार्यकाल खत्म होना था, लेकिन उनके कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। आरबीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मिशेल पात्रा, प्रिंसिपल इकॉनोमिक एडवाइजर संजीव सान्याल को आचार्य की जगह आरबीआई का गवर्नर बनाया जा सकता है।
...