Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:07 PM IST
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) ने देश की सकल घरेलु उत्पाद को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि भारत की सकल घरेलु उत्पाद २०१९-२० तक ७.२ प्रतिशत मापी है, वहीं इससे पहले भारत की सकल घरेलु उत्पाद ७.४ प्रतिशत थी।
आरबीआई के हेड शक्तिकांत दास ने घटी हुई सकल घरेलू उत्पाद को लेकर कहा है कि जनवरी और फरवरी के महीने में देश में निर्यात बहुत कम हुआ है और खास कर आयात भी कम हुआ है। बता दें कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक अब ६ जून को होगी।
इस फैसले के बाद आम लोगों के लिए बैंक से कर्ज लेना अब पहले से और सस्ता होने और ईएमआई घटने की उम्मीद बढ़ गई है। आपको बता दें कि आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की यह दूसरी समीक्षा बैठक है। बता दें कि दास ने १२ दिसंबर को आरबीआई की कमान संभाली है। इससे पहले आरबीआई ने फरवरी में हुई बैठक में रेपो रेट में ०.२५फीसदी की कटौती की थी. ऐसा १८ महीनों के अंतराल के बाद किया गया था।
...