Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:17 PM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव को महज 10 दिन रह गए हैं। पार्टिया नए वादे और इरादे के साथ जनसबाओं को संबोधित कर रही है। जनता को लुफाने के लिए कई वायदे किए जा रहे है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है। कांग्रेस द्वारा पाटीदारों को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने की बात को लेकर एकबार फिर भाजपा ने कांग्रेस को घेरने में जुटी है।
मीडिया को संबोधित करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुजरात के अहमदाबाद में कहा कि कांग्रेस गुजरात की जनता और पाटीदारों को गुमराह कर रही है। उन्होने कहा कि पांच जजों ने आरक्षण पर फैसला दिया था कि 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जा सकता।
रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल ने सेना का अपमान किया। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए उन्होने कहा कि कांग्रस तो लश्कर को भी खतरनाक नहीं मानते।
रविशंकर ने कहा, 'हाफिज सईद को लेकर बोलने वाले राहुल के कारण ही विदेशी मीडिया ने हिंदू आतंकवाद को बेहद गंभीर और खतरनाक बताया था।'
कहा कि 50 फीसदी आरक्षण असंभव हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण का प्रावधान फंडामेंटल राइट के अंदर आता है धारा 15-16 के अदंर लेकिन कांग्रेस के सलाहकार कपिल सिब्बल हैं जो खुद ही एक बहुत बड़े वकील हैं।
...