Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:47 AM IST
शनिधाम परमहंस दाती जी महाराज के नाम से पहचाने जाने वाले बाबा के खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म मामले में केश दर्ज किया गया है। दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 354 & 34 में मुकदमा दर्ज किया गया है। खबरों के मुताबिक दाती महाराज की एक शिष्या ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकातय पर सोमवार को बालात्कार के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि उसके साथ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान के आश्रम में भी दाती महाराज ने रेप किया। उसने कहा कि वो दाती महाराज की लंबे समय से भक्त रही है मगर दाती महाराज और उनके आश्रम के दो और सेवकों के द्वारा रेप करने के बाद वहां से निकल गई। उसने अपने बयान में आश्रम की एक साध्वी का भी नाम लिया है जो उसे दाती महाराज के पास लेकर गई थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि दाती महराज टीवी न्यूज चैनल पर राशि फल बताते है।
...