Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:07 AM IST
बलात्कार के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय ने वाराणसी की एक अदालत में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने राय को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अंतरिम जमानत के लिए राय ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी हालांकि जमानत याचिका को खारीज कर दिया गया जिसके बाद राय को आत्मसमर्पण करना पड़ा है।
सांसद अतुल राय के खिलाफ एक युवती ने बनारस के लंका इलाके में एक मकान में जबरन ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।युवती की शिकायत पर वाराणसी के लंका थाने में राय पर बलात्कार धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई मामले दर्ज किए गए है। बता दें कि शिकायत दर्ज होने के बाद पेशी नहीं होने के कराण अतुल राय को घर पर कुर्की का नोटिस भेजा गया था। अतुल राय ने वाराणसी के जेएम प्रथम की अदालत में समर्पण किया।
पिछले दिनों संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी सांसद अतुल राय उपस्थित नहीं रहे जो चर्चा का विषय बना रहा। संसद के नियमों के मुताबिक अगर किसी सांसद पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है लेकिन गिरफ्तारी के २४ घंटे के भीतर इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को देनी होती है। अतुल राय ने अभी तक भले ही सांसद के तौर पर शपथ न ली हो लेकिन जीत के सर्टिफिकेट के साथ ही उन्हें सांसद के तौर पर विशेषाधिकार हासिल है।
...