हत्या के दोनों मामले में संत रामपाल दोषी करार, कोर्ट 16-17 अक्टूबर को सजा का करेंगी ऐलान

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 05:05 PM IST

हत्या के दोनों मामले में संत रामपाल दोषी करार, कोर्ट 16-17 अक्टूबर को सजा का करेंगी ऐलान

सतलोक आश्रम संचालक रामपाल पर आज हिसार कोर्ट ने हत्या के दोनों मामलों में अपना फैसला सुनाते हुए संत रामपाल को दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट सजा का ऐलान 16 या 17 अक्‍टूबर को कर सकती है।
Oct 11, 2018, 1:53 pm ISTNationAazad Staff
Rampal
  Rampal

बरवाला के सतलोक आश्रम संचालक रामपाल पर चार साल बाद हत्या के मामले में दो केस में हिसार की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाते हुए रामपाल  को हत्या के मामले में दोषी करार दिया है। अदालत सजा का एेलान 16 या 17 अक्‍टूबर को करेगी। सेंट्रल जेल एक में बनाई गई विशेष अदालत में जज डीआर चालिया ने मामले पर फैसला सुनाया है।

संत रामपाल के श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर हिसार और आसपास के क्षेत्र हाई अलर्ट पर है। बता दें कि कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले से पहले ही जेल परिसर के बाहर नाका लगाकर भारी पुलिस बल और आरएएफ के जवानों को भी तैनात किया गया जा चुका है। प्रशासन का ऐसा मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए यहां दंगे भड़का जा सकते है। इसलिए शहर व आसपास के क्षत्र में इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है।

और ये बी पढ़े: ये है देश के सबसे बड़े फर्जी बाबा, जिनके कारनामें सुन आप हो जाएंगे हैरान

इस केस की सुनवाई होने के 48 घंटे पहले ही जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं, ताकि रामपाल के समर्थक शहर में प्रवेश ना कर सकें। इसके साथ ही हिसार आने वाली कई ट्रेनों को भी रोक दिया है।

...

Featured Videos!