Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:52 AM IST
हत्या के मामले में दोषी करार सतलोक आश्रम चलाने वाले रामपाल और उनके बेट सहित 15 लोगों के खिलाफ मंगलवार दोपहर को सजा सुनाई जानी है। सजा सुनाए जाने से पहले किसी अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए हिसार और उसके आस-पास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। हिसार में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। बता दें कि शहर में सुरक्षा के लिए 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं।
हिसार में डीआईजी और आईजी समेत 6 आईपीएस अधिकारियों और 10 डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी मौके की नजाकत देखते हुए तैनात किया गया है। इतना ही नहीं दूसरे जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलवाई गई है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है , साथ ही करीब 1500 जवानों को तैनात किया गया है।
ज्ञात हो कि राम पाल पर दो हत्या के मामले दर्ज किए गए थे इन दोनों ही मामले में रामपाल को दोषी करार दिया गया है। इस घटना को नवंबर 2014 में सतलोख आश्रम में अंजाम दिया गया था। इस हिंसा में 5 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस की छानबिन के दौरान आश्रम में रामपाल के समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था। बता दें कि रामपाल के समर्थकों की संख्या खाफी बड़ी तादार में है।
...