Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 10:31 AM IST
रामनवमी के जुलूस के मौके पर आंध्र प्रदेश में कडपा जिले में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों की मौत और 70 लोग घायल हुए है। हालांकि इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे।
बता दे कि ये हदसा कडपा जिले के वोंटीमिट्टा के ऐतिहासिक कोडनड्रमा स्वामी मंदिर में हुआ है। यहां हर साल की तरह रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम चंद्रबाबू नायडू पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे। इनके अलावा राज्य सरकार के कई और मंत्री यहां मौजूद थे।
बिती रात तेज आंधी तूफान की वजह से मंदिर में लगे पंडाल लोगों पर गिरने लगे और भगदड़ मच गई। जिसके कारण हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। हादसे में कई पेड़ और इलेक्ट्रिक के केबल भी टूटकर गिरे।
...