Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 12:33 AM IST
कर्नाटक में विधानसभा स्पीकर के लिए बीजेपी एक बार फिर से रेस से बाहर हो गई है तो वही कांग्रेस ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। कांग्रेस के रमेश कुमार कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के रुप में चुन लिया गया है। बीजेपी स्पीकर पद के उम्मीदवार एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस लिया।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रमेश कुमार के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर विपक्ष को भी धन्यवाद कहा। बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने रमेश कुमार को बधाई दी। इस मौके पर कुमारस्वामी ने कहा कि स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से कराने पर मैं विपक्ष के सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि इस तरह से उम्मीदवार का चुनाव होना बहुत कम देखने को मिलता है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार कोलार जिले में श्रीनिवासपुर सीट से हैं विधायक ।
...