Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:52 AM IST
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में खुलकर नरेंद्र मोदी का साथ देने वाले योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने आगामी 2019 चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। तमिलनाडु के मदुरै में मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीतिक स्थिति बहुत ही दुविधापूर्ण है।
बाबा राम देव ने कहा कि हम नहीं कह सकते हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इतना ही नहीं, स्वामी रामदेव ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समर्थन को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, 'मैं ना किसी का समर्थन करता हूं ना ही किसा का विरोध। हमारा उद्देश्य सांप्रदायिक या हिंदू भारत बनाना नहीं बल्कि हम एक आध्यात्मिक भारत का निर्माण करना चाहते हैं।
मालूम हो कि हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आए विधानसभा के नतीजों को लोकसभा चुनाव 2019 के सेमीफाइन से जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने में सफल हो गई है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के अलावा अन्य दलों ने भी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है।
...