देश ने राम नाथ कोविंद को अपना 14वा राष्ट्रपति चुना

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:41 PM IST


देश ने राम नाथ कोविंद को अपना 14वा राष्ट्रपति चुना

राष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने मीरा कुमारी को हराकर भारत के 14वे राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त किया।
Jul 20, 2017, 1:38 pm ISTNationAazad Staff
President Ram Nath Kovind With Prime Minister Narendra Modi
  President Ram Nath Kovind With Prime Minister Narendra Modi

यह बात तो तय हो गई कि राम नाथ कोविंद भारत के अगले राष्ट्रपति होंगे। NDA की तरफ से खड़े होने वाले उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने मीरा कुमारी जो कि यूपीए की तरफ से उम्मीदवार में खड़ी थी उनको करीबन 3 लाख 34 हजार वोटों से हरा दिया। जहां राम नाथ कोविंद को 65.65 वोट मिले, वही मीरा कुमारी ने 35.34 वोट हासिल किया। इस अच्छी-खासी जीत के बाद राम नाथ कोविंद  भारत के 14 वें राष्ट्रपति बनेंगे। जैसे ही राम नाथ कोविंद 65.65 फ़ीसदी वोट से जीते पीएम मोदी ने उन्हें आकर बधाई दी। पीएम मोदी के साथ बधाई देने आए हुए अमित शाह और अनंत कुमार भी वही थे।

जैसे ही राष्ट्रपति चुनाव पद के लिए राम नाथ कोविंद जीते, उसके बाद उन्होंने मीडिया के साथ अपनी बातें साझा की। वो मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने उनसे कहा, कि यह पल उनके लिए बहुत ही भावुक है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि मैं आप सब को विश्वास दिलाता हूं, कि भारत की सेवा में मैं निरंतर लगा रहूंगा। मैं अपनी तरफ से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि यह सब आप सब की महानता का प्रतीक है जिन्होंने मुझे इस पद के लिए लायक समझा। यह हर व्यक्ति के लिए एक उदाहरण साबित होता है जो ईमानदारी से मेहनत करके अपनी जिंदगी व्यतीत करते हैं। कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमारी को भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

मीडिया मीरा कुमारी के पास भी गई और उनसे भी वार्तालाप किया। मीरा कुमारी ने मीडिया के सामने कहा कि, वह राम नाथ कोविंद को उनकी जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती है।उन्होंने कहा कि, मैं आशा करती हूं कि किसी भी चुनौतीपूर्ण समय में कोविंद जी अपना धैर्य नहीं खाएंगे और हमारे भारत के संविधान की गरिमा को हमेशा बनाए रखेंगे। उन्होंने साथ ही में यह भी कहा कि मैं जिस विचारधारा को लेकर इस मैदान में खड़ी थी, उस की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, और मैं आशा करती हूं कि आप सब जैसे मेरा साथ आज तक देते आए हैं आगे भी देते रहेंगे। मैं आप सब का भी धन्यवाद करती हूं।

चुनाव आयोग के रिटर्निंग अधिकारी श्री अनूप मिश्रा ने श्री राम नाथ कोविंद के विजयी होने की औपचारिक घोषणा की। उनके अनुसार रामनाथ कोविंद को 7,02,044 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी मीरा कुमार को 3,67,314 मत ही प्राप्त हुए।

कोविंद को जीत की बधाई

जैसे ही कोविंद की जीत का ऐलान हुआ। उसके बाद लोगों के बधाई संदेश और लोगों की शुभकामनाओं का ढेर लग गया। यहां तक कि उनके विरोधी दल के नेताओं ने भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं उनकी जीत के लिए दी। वही पीएम मोदी,अमित शाह समेत कई बड़े बड़े नेता उनसे आकर मिले और उन्हें जीत की बधाई दी।

 

 

 

...

Related stories

Featured Videos!