राज्यसभा चुनाव: 6 राज्‍यों की 25 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 07:18 PM IST

राज्यसभा चुनाव: 6 राज्‍यों की 25 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

राज्यसभा की शेष 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण इनका 15 मार्च को ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
Mar 23, 2018, 9:42 am ISTNationAazad Staff
voting
  voting

राज्यसभा की 58 सीटों में से 25 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। बता दें कि शाम तक इसके परिणाम भी सामने आ जाएंगे। आज छह राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की दस सीटें भी शामिल हैं।उत्तर प्रदेश में राज्यसभा में एक उम्मीदवार को जिताने के लिए 37 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी । प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सपा के पास 47 सदस्य हैं।

वहीं केरल से जदयू के राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी आज उपचुनाव होगा। इससे पहले राज्‍यसभा की बाकी 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण इनका 15 मार्च को ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

राज्यसभा की इन सीटों पर होने है चुनाव -

यूपी की 10, बिहार की 6, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल की 5, मध्य प्रदेश की 5, गुजरात की 4, कर्नाटक की 4, आंध्र प्रदेश की 3, ओडिशा की 3, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग होनी है।

...

Featured Videos!