Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 12:00 AM IST
जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गये गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नौजवान सिर्फ घाटी की नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की तकदीर को बदल सकते हैं, पूरे मुल्क को बना सकते हैं। यहां उन्होने स्पोर्ट्स के जवानों से कहा कि आप पर सिर्फ जम्मू-कश्मीर को नाज नहीं है, बल्कि पूरे देश को नाज है।
इस मौके पर उन्होने पत्थर बाजी में शामिल हुए बच्चों के बारे में कहा कि इशारों में अलगाववादियों पर हमला करते हुए राजनाथ ने कहा कि कुछ ताकतें बच्चों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा अपने बच्चों की हाथ में तालीम और दूसरों के हाथ में पत्थर दिए जा रहे हैं। जम्मू के सभी बच्चों को अपना समझें।
उन्होने कहा कि बच्चे पत्थरबाजी में गुमराह हुए हैं, उनके ऊपर केस को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम और हमारी सरकार चाहती है कि यहां के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए सरकार कई सारी योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवा भारत को बदल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नाबालिग पत्थरबाजों पर से केस वापस ले लिया जाएगा।
...