Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:44 AM IST
केंद्र सरकार 50 नए ITBP पोस्ट बनाने का विचार विमर्श कर रहीं है। सरकार की योजना बोर्डर आउट पोस्ट से अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने की है। इस योजना के तहत 25 नई सड़के भी बनाई जाएगी। मंगलवार को ग्रटर नोएडा में ITBP के 56वे स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमर नाथ सिंह ने कहा नई तकनीकि की सहायता से हाई एलटी ट्यूट वाले इलाको से साल भर तापमान को 20 डीगरी तक रखा जा सकता है।
इस कार्यक्रम में अमरनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों की क्षमता बढ़ाये जाने पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होने कहा की सरकार सुरक्षा बलों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रतीबद्ध है।
वर्तमान में ITBP के जवाव लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 3488 कीलोमीटर तक लंबी भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात है।