राजस्थान: छात्रों के लिए सरकार ने शुरु किया “राजीव गांधी कॅरियर पोर्टल”

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:30 PM IST


राजस्थान: छात्रों के लिए सरकार ने शुरु किया “राजीव गांधी कॅरियर पोर्टल”

भारत में पहली बार राजस्थान सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से ९वीं से लेकर १२वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक पोर्टल तैयार किया है, जिसमें कोर्स, रोजगार, स्कॉलरशिप आदि की जानकारी दी जाएगी।
Feb 7, 2019, 2:53 pm ISTNationAazad Staff
Rajiv Gandhi Career Portal
  Rajiv Gandhi Career Portal

राजस्थान सरकार ने ९वीं से १२वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘राजीव गांधी करियर पोर्टल’ की शुरुआत की है। इस पोर्टल के जरिए विद्यार्थियों को कॅरियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों एवं रोजगार पाठ्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी।

यूनिसेफ के सहयोग से तैयार यह पोर्टल पूरे देश में राजस्थान में ही सबसे पहले तैयार किया गया है। शिक्षा मंत्री ने ‘राजीव गांधी पोर्टल’ लोकार्पण के साथ ही शिक्षा विभाग में ‘राजीव गांधी करियर काउंसलिंग’ प्रकोष्ठ गठन किए जाने की भी घोषणा की।

'राजीव गांधी करियर पोर्टल' के अंतर्गत कक्षा ९ से १२ तक के विद्यार्थी २०० से अधिक व्यावसायिक शिक्षा, २३७ से अधिक पेशेवर कॅरियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही पोर्टल में ४५५ से अधिक रोजगार क्षेत्रों, देश के प्रमुख१० हजार कॉलेजों, ९६० छात्रवृत्तियों और ९५५ से अधिक प्रवेश परीक्षाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

इस मौके पर यूनिसेफ की प्रमुख इसाबेल ने बताया कि राजस्थान में प्रदेश सरकार के रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रयासों को देखते हुए देशभर में इस राज्य का चयन किया गया है।

...

Featured Videos!