राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती, पीएम मोदी सहित सोनिया, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:31 AM IST


राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती, पीएम मोदी सहित सोनिया, राहुल ने दी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी को कंप्यूटर क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है।
Aug 20, 2018, 11:43 am ISTNationAazad Staff
Rajiv Gandhi
  Rajiv Gandhi

भारत में संचार क्रांति व कंप्यूटर क्रांति लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज  75वीं जयंती है। इस मौके पर राजीव गांधी के समाधि स्थल पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी उनकी बेटी प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वड्रा सुबह वीरभूमि पहुंचे और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राजीव गांधी को उनके देश के लिए किए गए काम को याद किया और श्रद्धांजलि दी। वहीं इस मौके पर राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा 'राजीव गांधी एक विनम्र, सज्जन और स्नेह करने वाले व्यक्ति थे जिनके जाने से मेरे जीवन में बड़ा शून्य पैदा हुआ।'  इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा मुझे वो समय याद आ रहा है जब हम साथ थे और हम सौभाग्यशाली थे कि उनके जीवित रहते हुए हमने उनके कई जन्मदिन साथ मनाए। उनकी कमी बहुत महसूस होती है लेकिन उनकी यादें जिंदा हैं।'

राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 1944 में हुआ था। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वह भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री का पदभार सम्भाला था। 21 मई, 1991 को आम चुनाव के प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदुर में एलटीटीई के एक आत्मघाती हमलावर के दौरान राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।

...

Featured Videos!