Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:28 PM IST
दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत ने सोमवार को राजनीति में आने की घोषणा के बाद पहली बार अपने समर्थकों को संबोधित किया। इसके के साथ ही इस मौके पर रजनीकांत ने चेन्नई में डॉ. एनजीआर एजुकेशनल और रिसर्च इंस्टीट्यूट में फिल्म इंडस्ट्री में अपने वरिष्ठ एमजी रामचंद्रन की मूर्ति का अनावरण किया।
उन्होंने कहा कि जयललिता नहीं रहीं और करुणानिधि बीमार हैं। तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है। मैं आऊंगा और उस खाली स्थान को पूर्ण करूंगा। इस मौके पर उन्होने कहा कि रजनीकांत ने कहा, 'वर्तमान सरकार और राजनेता पूछ रहे हैं कि अभिनेता अपना मेकअप छोड़ राजनीति में क्यों आ रहे हैं? इसका जबाब देते हुए उन्होने कहा कि मैं 67 वर्षीय हूं, और यहां कि सरकार काम करने में विफल है इसलिए मैं राजनीति में आया हूं। इसके साथ ही उन्होने कहा मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मौजूदा पार्टियां मेरा स्वागत करेंगी लेकिन आप मुझे और दूसरों को हतोत्साहित क्यों कर रहे हैं?’
गौरतलब है कि साल 2017 के अंत में तमिलनाडु के सुपरस्टार रजनीकांत ने एक राजनीतिक पार्टी का गठन करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि उनका राजनीति में एंट्री समय की जरूरत है। रजनीकांत ने 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का बात कही थी।
...