नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे रजनीकांत और कमल हासन

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 08:56 AM IST

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे रजनीकांत और कमल हासन

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं रजनीकांत और कमल हासन को आमंत्रित किया गया है।
May 28, 2019, 2:41 pm ISTNationAazad Staff
Rajinikanth
  Rajinikanth

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत का हर कोई कायल हो गया है। इस लिस्ट में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत का भी नाम शामिल हो गया है। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को रजनीकांत ने जीत की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को एक करिश्माई नेता बताया।  उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद अब नरेंद्र मोदी एक करिश्माई नेता के तौर पर उभरे हैं। रजनीकांत ने आगे कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों की जीत मोदी की जीत है।

बता दें कि ३० मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रजनीकांत शामिल होंगे। और इसकी जानकारी  मंगलवार को उन्होंने चेन्नई में दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बयान दिया, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि खुद को साबित करना चाहिए, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अभिनेता से नेता बने कमल हासन को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है। हालांकि कमल हासन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन आगे आने वाले तमिलनाडू विधानसभा के चुनावों में वे भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

...

Featured Videos!