Rajasthan RSOS 10th Result 2019: आज घोषित होगा आरएसओएस १०वीं का रिजल्ट

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:37 PM IST


Rajasthan RSOS 10th Result 2019: आज घोषित होगा आरएसओएस १०वीं का रिजल्ट

राजस्‍थान राज्‍य ओपन स्‍कूल १०वीं का रिजल्‍ट आज यानी की १७ जून २०१९ को जारी हो सकता है। education.rajasthan.gov.in/rsos पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Jun 17, 2019, 12:38 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, आरएसओएस ओपन स्‍कूल आज १०वीं के नतीजे जारी कर सकता है। रिजल्‍ट केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। लम्बे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर जा कर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

राजस्थान बोर्ड ने ओपन स्कूल १०वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की थी। जानकारों की माने तो १०वीं के परिणाम १७ जून को जारी किए जाने के कयास लगाए गए है हालांकि इस बारे में अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ऐसे कर सकेंगे अपना रिजल्ट चेक

स्‍टेप १ - ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर जाए।

स्‍टेप २ - होम पेज पर results के लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप ३ - अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।

स्‍टेप ४ - 'Secondary (10th) Result 'March-May 2019' पर क्लिक करें।

स्‍टेप ५ - अपना रोल नंबर भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

स्‍टेप ६ - स्‍क्रीन में आपके सामने रिजल्‍ट दिखाई देगा।

स्‍टेप ७ - भविष्‍य के लिए रिजल्‍ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

...

Featured Videos!