राजस्थान: गुर्जर आरक्षण को लेकर दिल्ली-मुंबई की कई ट्रेने रद्द

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 01:12 PM IST

राजस्थान: गुर्जर आरक्षण को लेकर दिल्ली-मुंबई की कई ट्रेने रद्द

गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया है। आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रोक दी।
Feb 9, 2019, 10:29 am ISTNationAazad Staff
Reservation
  Reservation

गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया। आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रोक दी है।  गुर्जर समुदाय के सदस्य सवाई माधोपुर के मकसूदनपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर तंबू लगाए हुए हैं। इसके चलते भरतपुर संभाग में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। शनिवार को कोटा संभाग में पश्चिम मध्य रेलवे की १ ट्रेन का रूट बदला गया है। ५ ट्रेनें रद्द की गई हैं। बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है।

गुर्जर समुदाय के एक सदस्य ने शनिवार को कहा, 'हमारे पास अच्छा सीएम और अच्छा पीएम है, हम चाहते हैं कि वह गुर्जर समुदाय की मांगें सुनें। हमारी आरक्षण की मांग पूरी करना उनके लिए कोई बड़ा काम नहीं है।'

वहीं गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने इस बार के आंदोलन को ‘आर-पार की लड़ाई’ बताया है। बैंसला सवाई-माधोपुर जिले में मलारना डूंगर के पास समर्थकों के साथ रेल लाइन पर बैठे हुए हैं। वहीं इस मामले को लेकर  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी उनकी बात सुनी थी और अब भी सुनेग। अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार गुर्जर नेताओं से बातचीत करने को तैयार है। 

...

Featured Videos!