Rajasthan RBSE results 2019: आज आएगा राजस्थान बोर्ड की ८वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 02:39 AM IST


Rajasthan RBSE results 2019: आज आएगा राजस्थान बोर्ड की ८वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आरबीएसई ८वीं (RBSE 8th Result 2019) का र‍िजल्‍ट ७ जून यानी आज शाम ४ बजे घोष‍ित किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।
Jun 7, 2019, 3:19 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज ८वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। इस बात की जानकारी राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर दी है। गोविंद सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि शुक्रवार शाम ४ बजे राजस्थान बोर्ड की कक्षा ८ का परिणाम जारी होगा। परिणाम अजमेर से बोर्ड के अधिकारी वेबसाई पर जारी किया जाएगा।रिजल्‍ट जारी करने के ल‍िए राजस्‍थान बोर्ड की ओर से प्रेस वार्ता की जाएगी। 

प्रेस वार्ता के बाद आरबीएसई ८वीं परीक्षा के इस रिजल्ट को राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर  जारी किया जाएगा।

जिन विद्यार्थियों ने राजस्थान बोर्ड से ८वीं कक्षा की परीक्षा दी है, वो शुक्रवार शाम राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इस साल राजस्थान बोर्ड ने १४ मार्च से २९ मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाएं करवाईं थीं, जिसमें करीब ११.५ लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। राजस्थान बोर्ड अब तक दसवीं, बारहवीं के नतीजे जारी कर चुका है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक -  

१.    राजस्‍थान बोर्ड ८वीं का रिजल्‍ट देखने के ल‍िए सबसे पहले rajresults.nic.in पर जाएं।  

२.    वेबसाइट पर दिए गए RBSE 8th Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

३.    इसके बाद अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी भरकर सबमिट करें।

४.    इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

...

Featured Videos!