राजस्थान PTET रिजल्ट २०१९ घोषित, ऐसे देखे अपना रिजल्ट

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 08:37 AM IST


राजस्थान PTET रिजल्ट २०१९ घोषित, ऐसे देखे अपना रिजल्ट

Rajasthan PTET Result 2019: राजस्थान पीटीईटी का परीणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में जिन छात्रों को सफलता मिली है उन्हें राजस्थान के विभिन्न बीएड कॉलेज में दाखिले का मौका मिलेगा।
May 31, 2019, 4:27 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

राजस्थान : सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने ३० मई को बीए बीएड (B.A BEd) और बीएससी बीएड ( BSc. BEd) के लिए आयोजित राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के रिजल्ट की घोषणा कर दी हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org या फिर ptet2019.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

पीटीईटी प्रवेश परीक्षा दो वर्षीय बीएड कोर्स या चार वर्षीय एकीकृत बीए बीएड, बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है।पीटीईटी प्रवेश परीक्षा  का आयोजन १२ मई को किया गया था। पीटीआईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया १४ फरवरी से शुरू हो हुई थी जो १८ मार्च २०१९ तक चली थी।

बता दें कि राजस्थान बोर्ड स्टूडेंट्स के अंकों के आधार पर मेरिट सूची की घोषणा करेगा। पीटीईटी में चयनित उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनके रैंक के आधार पर काउंसलिंग और अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे चेक करें

स्टेप १ – आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर जाएं.

स्टेप २ – रिजल्ट के लिंक पर जाएं.

स्टेप ३ – अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप ४–  स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित होगा.

स्टेप ५ – इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर इसे सेव कर लें.

...

Featured Videos!