भामाशाह योजना के तहत राजस्थान सरकार महिलाओं को दे रही ये सुविधाएं

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:04 PM IST

भामाशाह योजना के तहत राजस्थान सरकार महिलाओं को दे रही ये सुविधाएं

राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार का कार्यकाल 20 जनवरी 2019 को खत्म हो रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को लुभाने के लिए सरकार योजनाओं का सहारा ले रही है।
Sep 4, 2018, 3:13 pm ISTNationAazad Staff
Vasundhara Raje
  Vasundhara Raje

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए राजस्थान सरकार ने लोगों को लुभाने के लिए कई योजनाओं का शुभआरंभ किया है। राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार  महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोबाइल देगी। साथ ही पांच हजार गांवों को वाईफाई सेवा से भी जोड़ेगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार राजस्थान को डिजिटल बनाने के लिए भामाशाह योजना के अंतर्गत काम करेगी। सरकार का कहना है कि फोन के जरिए सरकार की वित्तीय और दूसरी योजनाओं को लोगों तक पहुचाया जाएगा। बता दें कि यह कार्यक्रम 1 सितंबर से शुरू किया गया है और यह 30 सितंबर तक चलेगा।

बहरहाल सरकार द्वार किए जा रहे इन योजनाओं को लेकर ये अटकले लगाई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए यह घोषणा की गई है लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो सरकार मोबाइल फोन के जरिए आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है।  बता दें कि विधानसभा चुनाव को पास आता देख सरकार ने ये कदम उठाया है।

...

Featured Videos!