गोसंरक्षण के लिए राजस्थान सरकार बनाने जा रही नीति

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:39 AM IST

गोसंरक्षण के लिए राजस्थान सरकार बनाने जा रही नीति

गोसंरक्षण मामले में राजस्थान सरकार जल्द ही एक नई नीति बनाने जा रही है इसका ऐलान मंगलावार को राज्य के गो पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किया। उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि गोसंरक्षण से जुड़े संगठनों व संस्थाओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन जल्द ही बुलाया जाएगा ।
Jan 23, 2019, 12:09 pm ISTNationAazad Staff
Cow's
  Cow's

राजस्थान सरकार राज्य में गो संरक्षण मामले में एक नीति बनाने जा रही है। राज्य के गो पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गो संरक्षण से जुड़े संगठनों व संस्थाओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन जल्द ही बुलाया जाएगा और उनके अनुभवों के आधार पर गो संरक्षण की एक नीति बनाई जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गो पालन मंत्री प्रमोद जैन  ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान कहा कि भीलवाड़ा में इसी माह 26 जनवरी को एक गोशाला शुरू की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में गोवंश के आवारा नर पशुओं के लिए प्रत्येक जिले में एक नंदी गोशाला खोलने का काम शुरु किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक अमीन खां राजस्थान विधानसभा में गाय से अपने लगाव का जिक्र करते हुए भावुक हो गए थे। चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर वोट के लिए गाय का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। अमीन खां ने कहा कि गाय पालना अलग बात है और गाय पालने को लेकर ढोंग करना अलग बात है।

...

Featured Videos!