राजस्थान: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेट्रोल-डीजलों पर लगने वाले वैट में की कटौती

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:29 AM IST

राजस्थान: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेट्रोल-डीजलों पर लगने वाले वैट में की कटौती

राजस्थान में पेट्रोल पर 30 और डीजल पर 22 फीसदी वैट लगता था आज से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट चार फीसदी कम कर दिया गया है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तेल की कीमतों को कम करने के संकेत दिए हैं। वहीं कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि पंजाब और कर्नाटक में जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होंगी।
Sep 10, 2018, 4:00 pm ISTNationAazad Staff
Vasundhara Raje
  Vasundhara Raje

देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में हो रहे इजाफे को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है वहीं राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर यानी की वैट(VAT) को चार प्रतिशत कम करने की घोषणा की है। इससे राज्य में पेट्रोल और डीजल ढाई रुपये प्रति लीटर तक सस्ता होगा।

इसके तहत राज्य में वैट पेट्रोल पर 30 से घटाकर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य की आम जनता, किसानों और गृहिणियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। इस फैसले से सरकार को 2000 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि होगी। राजस्थान सरकार की ओर से वैट में की गई कटौती इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने से मना कर दिया था। केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य अपना वैट घटाएं।

बता दें कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और रुपये में गिरावट से ईंधन की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सरकारी ईंधन विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इससे दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 80.50 रुपये और डीजल की कीमत 72.61 रुपये प्रति लीटर हो गई।

...

Featured Videos!