Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:19 PM IST
राजस्थान के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी राज्य सरकार अब बेरोजगार लोगों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाकों व युवतियों को ३००० से ३५०० रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया है। यह बेरोजगारी भत्ता १ मार्च २०१९ से लागू कर दिया जाएगा।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार शिक्षित लड़कों को ३००० रुपए प्रति माह और लड़कियों को ३५०० रुपए प्रतिमाह बतौर बेरोजगारी भत्ता दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार युवाओं को ६०० रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की शुरुआत की थी। इस बार चुनावी घोषणा पत्र में भी हमने सबको ६०० रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था। लेकिन अब इसे ६०० रुपए से बढ़ाकर ३००० से ३५०० रुपए किया जा रहा है। इससे बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी और वह अपनी आगे की तैयारी जारी रख सकेंगे।
...