Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 05:53 AM IST
राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (Rajasthan Basic School Teaching Course) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। मिडिया रिपोर्ट की माने तो ३० जून २०१९ तक बीएसटीसी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
बता दें कि इस साल राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा २६ मई २०१९ को आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे के बीच संपन्न कराई गई थी। इस साल करीब ७ लाख उम्मीदवारों ने बीएसटीसी परीक्षा में भाग लिया था। एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को डीएलएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पास करने में लिए उम्मीदवार को कम से कम ५० प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को पास करने के लिए कम से कम ४५ प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। बीएसटीसी परीक्षा में प्राप्त अंकों आधार पर उम्मीवार को काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
ऐसे करें चेक
• सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org पर जाएं.
• वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
• लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
• नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
• सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा
...