Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 12:24 PM IST
राजस्थान एजुकेशन बोर्ड (आरएसबीई) जल्द ही १०वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड मई के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर सकता है। राजस्थान बोर्ड १०वीं रिजल्ट २०१९ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आरबीएसई १०वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर आरबीएसई १०वीं रिजल्ट चेक कर पाएंगे
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने १०वीं की परीक्षाओं का आयोजन १४ मार्च से लेकर २७ मार्च तक कराया था। इस बार आरबीएसई १०वीं की परीक्षा में ९ लाख छात्र उपस्थित हुए थे। बता दें कि यह रिजल्ट बोर्ड के लिहाज से ये सबसे बड़ा रिजल्ट होगा।
मालूम हो कि राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को १२वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया था। इस बार आरबीएसई १२वीं आर्ट्स रिजल्ट ८८ फीसदी रहा है। जिसमें ९०.८ फीसदी लड़कियां और ८५.४१ फीसदी लड़के सफल हुई हैं।
...