Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:20 PM IST
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 199 सीटों पर वोटिंग आज सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। राजस्थान के चुनावी रण में इस बार 2294 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनका फैसला आज 4.74 करोड़ जनता करेगी। मतदान के लिए राज्य में कुल 51965 पोलिंग सेंटर बनाए गए है।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग सेंटर पर जगह जगह सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए है। बता दें कि इस चुनावी मैदान में मतदाताओं के पास नोटा का भी विकल्प मौजूद होगा। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आएंगे। छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्यप्रदेश के नतीजे भी 11 दिसंबर 2018 को घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि पहले राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर मतदान होना था लेकिन राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर 2018 यानी गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है।
...