Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 04:11 PM IST
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने ये ऐलान किया है कि वे 70 साल से अधिक उम्र के नेताओं को टिकट नहीं देंगे। भाजपा द्वारा लिए गए इस फैसले से कई नेताओं का विधानसभा चुनाव से पत्ता कट सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ने 70 साल से अधिक उम्र के वर्तमान विधायकों को साफ कह दिया कि चुनाव में उन्हे टिकट नहीं दिया जाएगा, हालांकि उन्होने इस बात का भी जिक्र किया है कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो उन्हे राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से सत्ता में समायोजित किया जाएगा। वसुंधरा राजे ने इसी तरह की बात पार्टी पदाधिकारियों को भी कही है।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने भी इस बात का जिक्र किया है कि 70 साल से अधिक उम्र के नेताओं को अब पार्टी में युवाओं को काम करने का मौका देना चाहिए ।
...