Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:23 PM IST
राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इसे देखते हुए सभी पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने राजस्थान के नागौर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि पेड़, जो मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहे हैं।
इस रैली में पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना को सराहते हुए कहा कि नामदार को मालूम ही नहीं है, लकड़ी का चूल्हा कैसे जलता है। मैने बचपन में अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते देखा है, धुंए से आंखों से पानी कैसे निकलता है ये मैंने देखा है और इसी से मुझे उज्ज्वला योजना की प्रेरणा मिली। जिसकी मैने शुरुआत की। यहां बता दें कि इस योजना के तहत लोगों को मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त में गैस कनेक्शन व सिलेंडर बाटे गए।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा मैं यहां आपसे अपने पोते-पोतियों के विकास के लिए नहीं बल्कि आपके सपने को साकार करने के लिए वोट मांगने आया हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार चाहे दिल्ली में हो या राजस्थान में, हमारी सरकार का केवल एक ही मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास। बहरहाल इस रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी लोगों से राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को वोट देने की अपील की।
...