Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:26 PM IST
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदिक आ रहे है आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। नेता व स्टार प्रचारक आय दिन अपने कथित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बयानों के इसी सिलसिले को मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने मुसलमानों को अल्पसंख्यक कहे जाने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि 15 करोड़ की आबादी को अल्पसंख्यक कहेंगे तो बाकी कम आबादी वाले तबकों को क्या कहा जाएगा?
कटारिया ने कहा, ये 15 करोड़ लोग रहते हैं, ये अल्पसंख्यक हैं क्या? हम छोटी छोटी जातियां आई थीं जो हिंदुस्तान की आबादी का एक फीसदी ही हैं, तो क्या हम अल्पसंख्यक हैं? हमारा तो कहीं नाम नहीं है। आप अल्पसंख्यक का मतलब केवल मुसलमानों से ही क्यों समझते हैं?
इस चुनावी मैदान में हिदुत्व को लेकर पहले से ही घमासान मचा हुआ है हाल ही में राजस्थान के अलवर में सीएम योगी ने भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दिया था जिसे लेकर राजनीति में काफी गरमा गर्मी देखने को मिल रही है। इस मामले में सीएम योगी को कानूनी नोटिस भी जारी किया गया और अब हिंदू-मुस्लिम वाली बयानबाजियों ने एक नया मोड़ इख्तियार कर लिया है। उल्लेखनिय है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
...