Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:21 PM IST
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 152 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ जुटी हुई है। वहीं ये भी कयास लगाया जा रहा है कि दूसरी सूची में कांग्रेस कई और दिग्गज चेहरों को शामिल कर सकती है।
इस बार के राजस्थान में अहम भूमिका निभाने वाले सचिन पायलट का टोंक और अशोक गहलोत का सरदारपुरा से चुनाव लड़ना तय हुआ है। वहीं सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ेगे। हालांकि इससे पहले इस तरह की खबरें आ रही थीं कि गहलोत और पायलट के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गहलोत के बयान के साथ ही सचिन पायलट ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश के बाद उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। बीजेपी ने पहले 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी और उसके बाद दूसरी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था।
...