Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:44 PM IST
यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने मंगलवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। बहरहाल नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक वे इस पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के अनुसार 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की नई टीम के लिए राज बब्बर ने ये कदम उठाया है।
बता दें कि राज बब्बर स्टार प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका चाहते हैं। इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सपा के साथ गठबंधन तय माना जा रहा है। लिहाजा राज बब्बर की सपा से पुरानी अदावतों की वजह से खुश नहीं थे, इसलिए भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
गौरतलब है कि जुलाई में राज बब्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनके साथ प्रदेश इकाई में चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी बनाए जिनमें इमरान मसूद शामिल थे. तीन बार लोकसभा सदस्य रहे बब्बर उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य हैं। वह पहले भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं।
...