कुंभ :श्रद्धालुओं के लिए तैयार है भारतीय रेलवे, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 08:56 PM IST


कुंभ :श्रद्धालुओं के लिए तैयार है भारतीय रेलवे, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 800 स्‍पेशल ट्रेनों का आयोजन किया गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर 10 हजार यात्रियों के लिए 4 बड़े यात्री विश्रामालय भी बनाए गए है। कुंभ की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही।
Jan 12, 2019, 9:44 am ISTNationAazad Staff
Kumbh Mela
  Kumbh Mela

15 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले की तैयारियां आखरी चरण पर है। इस आयोजन को भव्‍य और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 800 स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है। इसके अलावा रेल यात्रियों की सहायता के लिए यूटीएस ऐप लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालु प्रयाग राज के लिए रेलवे के किसी भी टिकट काउंटर, आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यमों से टिकट खरीद सकते हैं।

'रेल कुंभ सेवा ऐप ' मोबाइल ऐप को लांच किया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए कुंभ मेले में आने वालों को पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यह ऐप स्टेशनों पर उपलब्ध पार्किंग स्थल, रिफ्रेशमेंट रूम, वेटिंग रूम, बुक स्टॉल, खाद्य प्लाजा, एटीएम, ट्रेन पूछताछ जैसी यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी भी देगा।

इलाहाबाद जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन पर लगभग 10 हजार यात्रियों को समायोजित करने के लिए चार बड़े यात्री विश्रामालय बनाए गए हैं। यहां पर वेंडिंग स्‍टॉल, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, सीसीटीवी कैमरा और महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे। इसी तरह के यात्री विश्रामालय दूसरे स्‍टेशनों पर भी बनाए जाएंगे।

...

Featured Videos!