Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:37 AM IST
15 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले की तैयारियां आखरी चरण पर है। इस आयोजन को भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 800 स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है। इसके अलावा रेल यात्रियों की सहायता के लिए यूटीएस ऐप लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालु प्रयाग राज के लिए रेलवे के किसी भी टिकट काउंटर, आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यमों से टिकट खरीद सकते हैं।
'रेल कुंभ सेवा ऐप ' मोबाइल ऐप को लांच किया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए कुंभ मेले में आने वालों को पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यह ऐप स्टेशनों पर उपलब्ध पार्किंग स्थल, रिफ्रेशमेंट रूम, वेटिंग रूम, बुक स्टॉल, खाद्य प्लाजा, एटीएम, ट्रेन पूछताछ जैसी यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी भी देगा।
इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगभग 10 हजार यात्रियों को समायोजित करने के लिए चार बड़े यात्री विश्रामालय बनाए गए हैं। यहां पर वेंडिंग स्टॉल, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, सीसीटीवी कैमरा और महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे। इसी तरह के यात्री विश्रामालय दूसरे स्टेशनों पर भी बनाए जाएंगे।
...