रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे अगले महीने से फ्लेक्सी फेयर योजना में करने जा रही बदलाव

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:01 AM IST

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे अगले महीने से फ्लेक्सी फेयर योजना में करने जा रही बदलाव

रेलवे फ्लेक्सी फेयर योजना की शुरुआत अगले महीने से करने जा रही है। हालांकि अभी तक फ्लेक्सी फेयर में दाम अधिक होने के कारण ट्रेनें ज्यादा तर खाली ही जाती है।
Aug 25, 2018, 10:45 am ISTNationAazad Staff
Train
  Train

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है रेलवे अगले महीने सितंबर से फ्लेक्सी फेयर योजना में बदलाव करने जा रही है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में प्रीमियम ट्रेनों के लिए यात्रियों को हवाई यात्रा के बराबर भुगतान करना पड़ता है।

रेलवे ने बताया कि मंत्रालय की कम भीड़भाड़ के दौरान प्रयोग के रूप में चिन्हित की गई कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से फ्लेक्सी फेयर योजना बंद करने की तैयारी की जा रही थी। क्यों कि इस योजना के तहत रेलवे की 30 प्रतिशत से कम सीटे ही भरी जा रही थी।

रेल अधिकारी के मुताबिक इस योजना को संशोधित करने पर भी विचार किया जा रहा है जो फार्मूला हमसफर ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 50 प्रतिशत सीट वास्तविक मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक पर बेची जाती है। इसके बाद हर 10 प्रतिशत पर दामों में बदलाव हो जाता है।

फ्लेक्सी फेयर योजना के तहत रेल राज्य मंत्री राजेन ने लोकसभा में कहा था कि रेलवे बोर्ड फ्लेक्सी फेयर की अपनी स्कीम बदल सकता है। उन्होंने लिखित जवाब में कहा था कि इस पर विचार के लिए बनी विशेष कमेटी ने कुछ अहम सिफारिशें की हैं।  इनके मुताबिक अगर ट्रेन में सीटें ज़्यादा ख़ाली हों तो टिकट दर घटाई भी जा सकती है।

...

Featured Videos!