Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:43 AM IST
त्योहार के मौके पर यात्रियों को अक्सर परेशानी होती है। इसी को देखते हुए सरकार 22 रुटो पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यात्रियों की सहूलियत और परिवहन की अधिक मांग को देखते हुए रेलवे होली के अवसर पर 22 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। हिंदुओं के त्योहार होली और महाशिवरात्रि को देखते हुए रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है।
बता दें कि ट्रेन संख्या 02171 और 02172 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जम्मू तवी तक चलेगी। वहीं, अगला मार्ग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से लखनऊ तक होगा। इसके अलावा इस मार्ग पर दो साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी चलेगी।
दो दिन यानी 27 फरवरी और 6 मार्च को ट्रेन संख्या 02011 दोपहर करीब 2:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 02012 साप्ताहिक विशेष लखनऊ से 28 फरवरी और 27 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी।
स्पेशल फेयर सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से पटना के लिए खुलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09412 प्रत्येक बुधवार को पटना से खुलकर अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर, टुंडला, आगरा फोर्ट होकर नडियाड स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन को 16 अप्रैल से 27 जून तक पटना से अहमदाबाद तक चलेगी।
...