Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:44 AM IST
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलगाववादी संगठनों की ओर से हड़ताल तथा विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में शुक्रवार से रेल सेवा बाधित रही बहरहाल आज सुबह से यहां रेल सेवा को पुन: बहाल कर दिया गया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेल सेवा लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही। इस मुठभेड़ विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी और दो महिलाएं घायल हुईं थीं।
रेलवे के अधिकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर में सभी रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग रेल मार्ग के अलावा काजीगुंड से जम्मू के बनिहाल के बीच सभी रेल सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं।
...