Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:04 PM IST
रेलवे टेंडर घोटाले में लालू यादव से CBI पूछताछ के बाद शुक्रवार को लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से आज दिल्ली में CBI पूछताज कर रही है। लालू यादव और उनके बेटे पर पर रेलवे के होटल को लीज पर देने के बदले पटना में ३ एकड जमीन लिए जाने का आरोप है। लालू और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप है। इस भ्रटाचार की गिनती में रावणी देवी भी शामिल है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने इससे पहले लालू को 7 और 11 सितंबर और तेजस्वी को 8 और 12 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। उन्होंने सीबीआई से कुछ मोहलत मांगी थी। इसके बाद दोनों को 25, 26 सितंबर और 4 और 5 अक्टूबर को पेश होने का समन जारी किया गया था। गैरतलब है की जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो IRCTC के 2 होटलों की नीलामी में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए थे। इस मामले में सीबीआई ने 7 जुलाई को लालू समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी।