भारतीय रेलवे के किचन में खाना बनते लाइव देख सकेंगे रेल यात्री

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:59 PM IST

भारतीय रेलवे के किचन में खाना बनते लाइव देख सकेंगे रेल यात्री

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने लाइव स्ट्रीमिंग मैकेनिज्म का उद्घाटन किया।
Jul 5, 2018, 12:42 pm ISTNationAazad Staff
IRCTC
  IRCTC

भारतीय रेलवे में सफर के दौरान खाने की क्वालिटी और कीमत को लेकर कई बार सवाल खड़े होते रहे है। लेकिन लगता है अब इस समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द समाधान निकल सकता है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने खाने व उससे जिड़ी समस्याओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।

आईआरसीटीसी ने लाइव स्ट्रीमिंग मैकेनिज्म विकसित किया है इस तकनीक से यात्री ये आसानी से जान सकेंगे की ट्रेन में दिया जाने वाला खाना किस प्रकार से बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यात्री ये भी देख सकेंगे कि पैकेजिंग की क्या सुविधा है।

बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस तकनीक का सुझाव दिया था। आईआरसीटीसी के बयान के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने बुधवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का उद्धाटन किया।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के गैलरी सेक्शन में इन वीडियो का लिंक शेयर किया जाएगा. जहां पर यात्री सारी प्रक्रिया को आसानी से देख सकेंगे। गौरतलब है कि लोहानी ने नोएडा में आईआरसीटीसी के एक किचन का हाल ही में निरीक्षण किया था। इस निरक्षण में उन्होने कई चिजों की सराहना की थी।

...

Featured Videos!