रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में चार लाख नौकरियों का किया ऐलान, गरीब सवर्णों को भी मिलेगा दस फीसदी आरक्षण

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:43 AM IST


रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में चार लाख नौकरियों का किया ऐलान, गरीब सवर्णों को भी मिलेगा दस फीसदी आरक्षण

रेलवे नए संशोधन के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए १० फीसदी कोटा लागू करने वाला पहला सरकारी विभाग होगा, जिसमें अगले दो साल में २३००० नौकरियां आरक्षित होंगी।
Jan 24, 2019, 12:46 pm ISTNationAazad Staff
Railway Minister Piyush Goyal
  Railway Minister Piyush Goyal

पीयूष गोयल ने बुधवार को २२ ट्रेनों के विस्तार करने की घोषणा के अवसर पर रेलवे में डेढ़ लाख रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने की प्रक्रिया पर बात की।  रेलवे मंत्री पीयुष गोयल ने गरीब व आर्थिक रुप से पिछड़े सवर्णों के लिए रेलवे में दस फीसदी आरक्षण लागू किए जाने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने अगले  दो साल में रेलवे में ४००,००० लोगों को नौकरी देने का भरोसा भी दिया।

रेल मंत्री गोयल ने कहा कि २०१९ में छह माह में विभिन्न क्षेत्रों में ८४ फीसदी रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है। भारतीय रेलवे अगले छह महीनों में १ लाख ३१ हजार और अगले दो सालों में करीब १ लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा। रेल मंत्री ने कहा कि १.५० लाख लोगों की भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है। रेलवे में २ लाख ८२ हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इसके अलावा करीब २.२५ - २.५०  लाख लोगों को रोजगार देने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी दी है कि अगले दो सालों में चार लाख नौकरियां लोगों को उपलब्ध करवाना है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि  २०१९ से २०२० में ५३०० रेलवे कर्मचारी और  २०२० से २०२१ में ४६००० रेलवे कर्मचारी रिटायर हो रहे है और रिटायर होने वाले स्टाफ के बदले में एडवांस में भर्ती की जाएगी। इस तरह से अगले 2 सालों में २, ३०,००० अतिरिक्त पदों के लिए रेलवे में भर्ती की जाएगी।

...

Featured Videos!