Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 05:49 PM IST
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आवास पोस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को छापा मारा है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने यहां से लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है। विभाग ने अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला द्वारा प्रयुक्त कमरे में भी छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक शशिकला के एक दफ्तर और दो कमरों की तलाशी ली गई थी। आपको बता दें कि ये छापेमारी में शशिकला और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ छापेमारी का वॉरेट जारी किया गया था जिसके बाद तलाशी की गई।
वहीं शशिकला के समर्थक इस छापेमारी का विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे है। हालांकि पुलिस ने तमाम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही पुलिस ने विरोध कर रहे कई समर्थकों को हिरासत में भी ले लिया है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शशिकला और उनके संबंधियों से जुड़े 187 जगहों पर आयकर विभाग छापेमारी कर चुका है। इस छापेमारी के तहत पूर्व विधायक तथा टीटीवी दिनाकरन के समर्थन वी पी कालियाराजन ने इसे षडयंत्र का नाम दिया था। इसके साथ ही उन्होने कहा था कि केवल एक ही परिवार को निशाना बनाया।
...