मुख्यमंत्री पर राहुल का तंज

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:25 AM IST


मुख्यमंत्री पर राहुल का तंज

राजस्थान विधानसभा में बाबुओं को बचाने वाले बील को लेकर कई पार्टियों ने जताया विरोध
Oct 23, 2017, 3:06 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

राजस्थान में  पुलिस अफसर, कलेक्टर, और बड़े बाबू, जैसे सरकारी अफसरों के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज नहीं किये जाने के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में बाबुओं को बचाने वाला बील पेश किये जाने के बाद इस पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध जताया है।

इस मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर वसुंधरा राजे को कहा कि  'मैडम चीफ मिनिस्टर, हम 21वीं सदी में रह रहे हैं, यह 2017 है,1817 नहीं' है। इसके साथ ही राहुल ने अपने ट्वीट पर वसुंधरा राजे को कहा की 1817 में ग्वालियर के सिधया राजघराने द्वारा इसी वर्ष में अंग्रेजों को पूर्ण सहयोग की संधि हुई थी उसे याद करे ।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने  विधानसभा में बील पास  किया था जिसके तहत बड़े पुलिस अफसर, कलेक्टर, बड़े बाबू, जैसे सरकारी अफसरों के खिलाफ 180 दिन से पहले FIR करने पर रोक लगाने के बिल को पेश किया है.

...

Related stories

Featured Videos!