अध्यक्ष पद के लिए राहुल ने भरा नामंकन

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:27 AM IST


अध्यक्ष पद के लिए राहुल ने भरा नामंकन

ताजपोशी के लिए राहुल गांधी का पहला पड़ाव हुआ पूरा।
Dec 4, 2017, 2:49 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandh
  Rahul Gandh

कांग्रेस मुख्यालय में नामांकन दाखिले की आज आखरी तारीख है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रतिक्रिया को पूरा कर चुके है। इस मौके पर राहुल के नामांकन दाखिले के दौरान उनके साथ सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस नामांकन की जांच पांच तारीख को होगी। हालांकि राहुल गांधी का अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है।

वहीं इस नामांकन के लिए नाम वापस लेने की  तारीक 11 है। बहरहाल 11 तारीख को ही नाम का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे। जिसके तहत वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और अहमद पटेल तथा पार्टी के मुख्यमंत्री प्रस्तावक के रूप में पत्रों पर अपने हस्ताक्षर करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के अलावा नामांकन के लिए अब तक कोई आवेदन दायर नही किया गया है। गौरतलब है कि आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। बहरहाल इस बात से तो साफ होता है कि राहुल गांधी का इस पद के लिए ताजपोशी पक्की है। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को राहुल गांधी के समर्थन में 75 नामांकन फार्म से अधिक भरे जाने की उम्मीद है।

...

Featured Videos!