एक्टर राहुल रॉय ने थामा बीजेपी का दामन

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 03:45 AM IST


एक्टर राहुल रॉय ने थामा बीजेपी का दामन

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से हूं प्रभावित - राहुल रॉय
Nov 18, 2017, 3:00 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Roy
  Rahul Roy

फिल्म एक्टर राहुल रॉय ने दिल्ली में शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। राहुल रॉय बीजेपी में शामिल होने के साथ कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद ही खास है। राहुल रॉय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की सराहना करते हुए कहा कि में प्रधानमंत्री के नेतृत्व से बेहद प्रभावित हूं। इसके साथ ही राहुल रॉय ने कहा, ‘आज मेरे लिये अहम दिन है, जिस तरह से नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी देश को आगे ले जा रहे है, इससे मैं प्रभावित हूं।

उन्होंने कहा की पीएम मोदी और अमित शाह मिलकर देश को आगे ले जा रहे हैं और जिस तरह दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदल रहा है वो सच में अनूठा है।

गौरतलब है कि राहुल रॉय की फिल्म आशिकी 90 के दशक में आई थी जो कफी लोकप्रिय हुई थी इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबा पर है। हालांकि राहुल का करियर फिल्म इंटस्ट्री में कुछ खास नहीं रहा। राहुल रॉय ने छोटे पर्दे पर भी अपना अभिनय दिखाया है। राहुल रॉय बींग बॉस में भी लोगों इंटर्टेन कर चुके है।

...

Featured Videos!