Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:52 PM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज से गुजरात में तीन दिवसीय दौरा है। राहुल दौरे की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में पूजा से कंरेगे। इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें 182 सीटों वाली गुजरात असेंबली में करीब एक तिहाई सीटें सौराष्ट्र की हैं। राहुल के गुजरात दौरे पर हारदिक पटेल ने ट्वीट कर राहुल गांधी का स्वागत किया।
पुलिस ने राहुल गांधी की सरक्षा को देखते हुए द्वारका से जामनगर तक 135 किमी तक की दूरी के लिए राहुल गांधी को खुली गाड़ी से बाहर निकल कर पैदल चलने की इजाजत नही दी है। द्वारकाधीश मंदिर में पूजा करने के उपरांत राहुल सड़क के रास्ते जामनगर जाएंगे। यहां महिलाओं, बिजनेसमैन समेत स्थानीय लोगों से बात करेंगे। वहीं रहुल अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे।
...