Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 11:50 AM IST
हिमाचल प्रदेश के काशी मंड़ी को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में बेरोजगारी की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। मोदी ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हर साल २ करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने से लाखों लोगों को बेरोजगार होना पड़ा है।
राहुल गांधी ने मोदी के गुजरात दौरे के बारे में कहा कि यहां ३० लाख युवाओं का रोजगार छिना गया है। इसके साथ ही राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात सरकार बेरोजगारी भत्ता नहीं देती। वहीं हिमाचल में सरकार १००० रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल में पांच सालों में चार मेडिकल कॉलेज खोले है, वहीं गुजरात सरकार ने कोई मेडिकल कॉलेज नहीं खोला। हिमाचल सरकार ने पांच सालों में ७० हजार लोगों को नौकरी दी, वहीं गुजरात सरकार के आकड़े कम है गुजरात सरकार ने सिर्फ १० हजार लोगों को नौकरी दे सकी।
इस जनसभा में किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जहां कि जहां भी भाजपा की सरकार है वहा कोई ना कोई किसान खुदकुशी करने पर मजबूर है।
...