Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:41 PM IST
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अदालत का चक्कर लगा रहे है। राहुल गांधी अपने खिलाफ दर्ज मानहानि के मामले में आज पटना की एक अदालत में पेश होंगे। राहुल के खिलाफ मानहानि का ये मुकदमा बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दर्ज कराया है।राहुल पर आरोप है कि उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सभी मोदी उपनाम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल ने अपने बयान में कहा था कि 'सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है?'
इस टिप्पणी को लेकर सुशील मोदी ने गत अप्रैल में यहां की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में यह मामला दायर कराया था। राहुल का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था।
बता दें कि इस महीन राहुल गांधी को चार और मामलों में अलग-अलग अदालतों में पेश होना है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इन्हीं बयानों को लेकर उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी को मानहानि के मामले में मुंबई की एक अदालत ने १५ हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले के लिए भाजपा - आरएसएस की विचारधारा' को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद एक आरएसएस कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था।
...