Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 06:44 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने बुधवार को मीडिया के सामने कहा कि "मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं अब पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूँ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करे। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष एक महीने पहले ही चुन लिया जाना चाहिए था।
राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी को और अधिक देरी किए बिना नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जल्द फैसला करना चाहिए। राहुल गांधी के इस्ताफे को लेकर बीते एक महीने में कई बार बैठके की गई जिसमें हाहुल गांधी से इस्तीफा नहीं दिए जाने को लेकर आग्रह किया गया। बीते सोमवार को भी गांधी ने पांच कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी। जिन्होंने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था।
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ही CWC को अपना इस्तीफा सौंपा था। हालांकि, पार्टी के दिग्गज नेता उन्हें मनाने में लगे थे लेकिन वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हैं।
...