सोमनाथ मंदिर विवादित मामले में राहुल ने बीजेपी को दिया करारा जवाब

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:17 PM IST

सोमनाथ मंदिर विवादित मामले में राहुल ने बीजेपी को दिया करारा जवाब

सोमनाथ मंदिर विवाद मामले में राहुल का बयान कहा मेरी फैमिली शिव भक्त है और हम धर्म पर दलाली नहीं करते।
Dec 1, 2017, 12:59 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

सोमनाथ मंदिर मामले को लेकर राहुल गांधी का बयान सामने आया है।सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदु के तौर पर एंट्री कराने को लेकर राहुल ने कहा कि मेरी फैमिली शिव भक्त है और हम धर्म पर दलाली नहीं करते। राहुल ने कहा कि मेरी दादी, मेरी फैमिली शिव भक्त है। बता दे कि उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजानी शुरु कर दी।

राहुल ने अपने बयान में कहा कि हम इन चीजों को नॉर्मली प्राइवेट रखते हैं, हम इनके बारे में बोलते नहीं है। क्योंकि हमें लगता है कि जो हमारा धर्म है वह हमारी चीज है, वो हमारे अंदर है, हमें किसी को सर्टीफिकेट देने की जरूरत नहीं है, ये जो हमारी चीज है इस पर हम व्यापार नहीं करना चाहते और न ही हम इस पर दलाली करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधबार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के अदंर एंट्री करने से पहले जिस रेजिस्टर में ऐट्री किया था वो गौर हिंदू था जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया शुरु हो गई थी। हालांकि कांग्रेस ने इस बात से इनकार किया था कि जिस रेजिस्टर में साईन किया गया है वो राहुल गांधी ने नही किया था। इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी कहा था कि राहुल जनेऊ धारी हिंदू है। जिसकी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जारी किया गया था।

...

Featured Videos!